प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज प्रयागराज महाकुंभ में पहुंचकर पवित्र संगम में डुबकी लगाई और गंगा पूजन किया। प्रधानमंत्री के संगम स्नान को लेकर कुंभ क्षेत्र में मौजूद श्रद्धालुओं में जबरदस्त जोश देखने को मिला, वहीं महाकुंभ में ठहरे साधु-सन्यासी भी प्रधानमंत्री के संगम स्नान से खासे प्रसन्न नजर आए। संतों ने पीएम मोदी को सनातन धर्म का प्रहरी बताया और कहा कि देश दुनिया में आज जो सनातन संस्कृति की पताका फहरा रही है, उसके पीछे प्रधानमंत्री का ही विजन है। साधु-संतों और महामंडलेश्वरों में इस अवसर पर पीएम मोदी को खूब आशीर्वाद दिया।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan #BasantPanchami #JunaAkhada #NiranjaniAkhada #Mahamandleshwar #HinduRashtra #PMNarendraModi #ModiinMahakumbh #ModiKumbhSnan