¡Sorpréndeme!

विदेशी साधकों ने भी उठाई मांग, बड़ी खाटू में एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जरूरी

2025-02-05 12,135 Dailymotion

नागौर जिले के बड़ीखाटू . कस्बे के रेलवे स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव करने की क्षेत्र के लोगों के साथ अब विदेशी साधक भी मांग करने लगे हैं। कस्बे में स्थित दीपेश्वर आश्रम में आने वाले व वर्षों से यहां रहकर साधना करने वाले विदेशी लोगों ने रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहाव की मांग की है।