दिल्ली: दिल्ली चुनाव में मतदान के दौरान एक महिला मतदाता ने कहा कि मैं चाहती हूं कि दिल्ली में विकास हो और पहले से बेहतर विकास हो। आप देख सकते हैं कि दिल्ली की हालत कितनी खराब हो गई है। हम चाहते हैं कि दिल्ली में बेहतरीन विकास हो, दिल्ली सुरक्षित हो, ताकि महिलाएं, युवतियां और युवा सभी सुरक्षित महसूस कर सकें। आम जनता को अच्छी से अच्छी सुविधा मिले। हमने देश में बदलाव के लिए वोट डाला।
#delhi #delhielection #election2025 #gopalrai #delhi #bjp #aap #arvindkejriwal #cmatishi