दिल्ली: दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में मतदान करने के बाद कहा कि दिल्ली की जनता बदलाव के लिए वोट कर रही है और इस बदलाव के लिए मैंने भी अपनी आहुति दे दी है। मुझे लगता है कि दिल्ली में बदलाव होगा जिस प्रकार से लोग यहां परेशान थे, भारी संख्या में लोग घरों से निकलकर मतदान कर रहे हैं। मतदान केंद्र पर बहुत अच्छी व्यवस्था की गई है किसी को कोई परेशानी फिलहाल नहीं हो रही है।
#delhiassemblyelection #delhielection #congress #devendrayadav #delhicongress #delhivoting