सवाईमाधोपुर. जिलेभर में मंगलवार को गुर्जर समाज के तत्वावधान में भगवान देवनारायण जयंती धूमधाम से मनाई। इस दौरान दिनभर कई धार्मिक हुए। इस अवसर देवनारायण मंदिर से धूमधाम से भगवान देवनारायण की शोभा निकाली। इस दौरान भगवान देवनारायण के जयकारे गूंज उठे।
निकटवर्ती बम्बोरी के देवनारायण मंदिर में सोमवार रात को भजन संध्या हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कांग्रेस जिला अध्यक्ष गिर्राज सिंह गुर्जर ने कहा कि ऐसे आयोजन से समाज में धर्म व भाईचारा बना रहता है। सबको साथ लेकर हर धर्म का मान सम्मान करना चाहिए। युवा वर्ग शिक्षित होकर अच्छी संस्कृति व संस्कार लोगों को देना चाहिए। इसे परिवार समाज गांव सब का विकास होगा। कार्यक्रम में सुनिता बैसला ने कहा कि लोगों से शिक्षा को बढ़ावा देने एवं फिजूल खर्चे व नशे पर पाबंदी लगाने पर जोर दिया। भजन संध्या का संचालन गौरी शंकर फागणा एवं भजन संध्या कमेटी के अध्यक्ष कमलेश ने किया। गायन पार्टियों में रहीथा,निमली बंजारी मोड की ढाणी सहित कई गांव की गायन पार्टियों ने किया। इस मौके पर एडवोकेट वीरेंद्र सिंह, धाभाई एडवोकेट रगंलाल सिंह गुर्जर, डॉ. विजय सिंह मावई, बनवारी सिंह, लटूर सिंह गुर्जर सहित कई मौजूद थे।