¡Sorpréndeme!

Mahakumbh मेले में आए श्रद्धालुओं का अनोखा अनुभव

2025-02-04 5 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महाकुंभ में आज भी लाखों श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में डुबकी लगाई। मेले में आए श्रद्धालुओं ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि व्यवस्थाएं बेहतरीन थीं और मैंने इसे दो बार देखा था, एक बार रात 11 बजे और फिर सुबह 4 बजे। सब कुछ बढ़िया था और व्यवस्थाएं भी बेहतरीन थीं। अगर कोई समस्या होती तो मुझे डर नहीं लगता। वहीं, हनुमान जी की वेशभूषा धारण किए एक भक्त ने कहा कि यह स्वरूप इसलिए रखा है ताकि कुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम के दर्शन करने के बाद भक्त शांति और खुशी के साथ घर वापस जा सकें।

#mahakumbh #mahakumbh2025 #mahakumbhstampede #devotee #prayagraj #sangam #trivenisangam #prayagraj #cmyogi #uttarpradesh #upnews