जोधपुर ( राजस्थान ) - आयुष्मान आरोग्य योजना के तहत कई लाभार्थी लाभ ले रहे हैं । कैंसर के मरीजों के इलाज के लिए लाखों रुपए खर्च होते हैं । ऐसे में गरीब लोगों के लिए आयुष्मान कार्ड सहारा बन रहा है। कैंसर रोग विशेषज्ञ जीवन राम विश्नोई ने बताया कि इस योजना से मरीजों को बहुत ज्यादा फायदा हुआ है और इसके तहत मरीज से चार्ज नहीं लिया जाता। अगर बाहर किसी अन्य प्राइवेट अस्पतालों में करवाई जाए तो लाखों रुपए का खर्च आता है । यहां तक की 10 से 15 लाख रुपए खर्च हो जाते हैं। डॉक्टर जीवन राम ने बताया कि इस योजना के तहत हम रोबोटिक सर्जरी तक मरीज की करते हैं। कीमोथेरेपी भी की जाती है । जब से यह योजना शुरू हुई है तब से मरीजों को इसका बेहतरीन फायदा मिल रहा है और मरीज भी इसको लेकर के सरकार को धन्यवाद देते हुए नजर आ रहे हैं।
#JODHPUR #CANCERDAY #CANCER #AYUSHMANCARD