¡Sorpréndeme!

महाकुंभ 2025 – बसंत पंचमी पर अखाड़ों ने किया ‘अमृत स्नान’

2025-02-03 19 Dailymotion

प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: तीर्थराज प्रयागराज में आयोजित दिव्य और भव्य महाकुंभ में 3 फरवरी को बसंत पंचमी के पावन अवसर पर तीसरा और अंतिम अमृत स्नान हुआ। अमृत स्नान पर अखाड़ों के संतों और नागा साधुओं ने पूरे हर्षोल्लास के साथ पवित्र संगम में डुबकी लगाई। मेला प्रशासन द्वारा 13 अखाड़ों के अमृत स्नान के लिए सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त किए गए थे। मुख्यमंत्री स्वयं लखनऊ से अमृत स्नान की एक-एक गतिविधि की मॉनीटरिंग कर रहे थे। तड़के शुरू हुआ अखाड़ों का अमृत स्नान दोपहर बाद तक चलता रहा और सभी अखाड़ों ने अपनी-अपनी बारी पर गंगा, यमुना और सरस्वती की त्रिवेणी में डुबकी लगाई। अमृत स्नान के दौरान कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की खबर नहीं आई और साधु-संत मुक्त कंठ से मेला प्रशासन की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए दिखाई दिए।

#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan #AmritSnan, #BasantPanchami,