दिल्ली: बल्लीमारान से कांग्रेस उम्मीदवार हारून यूसुफ ने दिल्ली चुनाव पर बात करते हुए कहा कि हमने हमेशा मांग की है कि चुनाव आयोग को निष्पक्ष चुनाव कराना चाहिए और हमारी मांग इसलिए है क्योंकि अगर कहीं ऐसी गलतियां हो रही हैं तो उन्हें सुधारा जाना चाहिए। लोगों में जिस तरह का उत्साह और ऊर्जा है, वह झूठे वादों और दावों से थक चुके हैं। अब वे जो हो रहा है उसकी वास्तविकता देख रहे हैं।
#aap #arvindkejriwal #delhielection #arvindkejriwal #waqf #waqfbill #election2025 #electioncommission