प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: महामंडलेश्वर संतोष बाबा उर्फ सतुआ बाबा ने महाकुंभ में अमृत स्नान के दौरान कहा कि यह अमृत स्नान निस्संदेह प्रकाश, चमक और समृद्धि का स्रोत है। ऐसा लगता है कि यह स्नान जीवन में आनंद, प्रकाश और समृद्धि लाएगा। बसंत पंचमी के अवसर पर मैं पूरे देश के लिए सुख और समृद्धि की कामना करता हूं। यह सनातन की एकता का कुंभ है। देश के पीएम और यूपी के मुख्यमंत्री ने यह साफ कर दिया है कि सनातन धर्म तोड़ता नहीं जोड़ता है। इस महाकुंभ को देखकर विपक्ष को नींद नहीं आ रही है।
#mahakumbh #mahakumbh2025 #kumbh #nirmohiakhada #sangam #prayagraj #sant #sadhu #mahakumbhsnan #uttarpradesh #upnews