¡Sorpréndeme!

29 जनवरी को हुई घटना से हमारा मन दुखी है - स्वामी विवेकानंद गिरि

2025-02-03 2 Dailymotion

प्रयागराज ( यूपी ) - संगम नगरी प्रयागराज में आज महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान जारी है। इस दौरान निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी विवेकानंद गिरि ने बताया कि आज स्नान के दौरान प्रशासनिक व्यवस्था देख मन अति प्रसन्न हुआ। शांति पूर्वक ये स्नान हुआ इसके लिए देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। 29 जनवरी की घटना से मन आहत है और जिनकी जान गई है उसके लिए हम दुखी हैं।

#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #SANGAM #BASANTPANCHAMI #NIRANJANIAKHADA