¡Sorpréndeme!

आज का स्नान प्रशासन और भक्तों के कारण सफल रहा - स्वामी कमलानंद

2025-02-03 6 Dailymotion

प्रयागराज ( यूपी ) - बसंत पंचमी के मौके पर महाकुंभ में चल रहे शाही स्नान को लेकर पंचायती महानिर्वाणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी कमलानंद गिरि जी ने कहा कि आज का स्नान काफी सफल रहा । प्रसाशन की चुस्ती और भक्तों की सतर्कता के कारण ये संभव हो पाया है। उन्होंने कहा कि 29 जनवरी को जिन लोगों की यहां मृत्यु हुई है, उन्हें मोश्र मिलेगा क्योंकि ये मोक्ष की धरती है। यहां जो आत्महत्या भी करता है तो उसे मोक्ष मिलता है।

#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #SANGAM #BASANTPANCHAMI