¡Sorpréndeme!

Maha Kumbh में अनूठी पहल के जरिए लोगों को ‘Dial 112’ के प्रति किया जा रहा जागरूक

2025-02-02 17 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: संगम नगरी प्रयागराज का महाकुंभ देश विदेश से करोड़ों लोगों को आकर्षित कर रहा है। मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए सरकार ने एक नई और खास पहल शुरू की है। पुरुष हो या महिला मेला क्षेत्र में किसी भी श्रद्धालु को कोई दिक्कत न हो इसके लिए 112 डायल करने के प्रति लोगों को जागरूक करने के मकसद से नुक्कड़ नाटक किया जा रहा है।

#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #gangasnan #basantpanchami #amritsnan #dial112