प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज महाकुंभ में अन्य चीजों के साथ ही खादी की डिमांड भी काफी ज्यादा देखने को मिल रही है। महाकुंभ में लगा खादी मेला लोगों को काफी आकर्षित कर रहा है। खादी के प्रति लोगों का क्रेज ज्यादा देखने को मिल रहा है और लोग खरीदारी भी कर रहे हैं। वहीं मेले के जरिए कामगारों को प्रोत्साहित करने का कार्य किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी में नागालैंड से आए दिनेश कुमार चौधरी कहते हैं कि हमारी संस्था नॉर्थ ईस्ट की इकलौती संस्था है जो महाकुंभ में आई है और लगभग 20 वर्षों से हमारी संस्था यहां पार्टिसिपेट कर रही है। वहीं खरीदारी करने आई कृष्णा देवी ने कहा कि हम लोगों के लिए तो बहुत ही अच्छी बात है, इससे अपने देश को बढ़ावा मिलेगा और देश की उन्नति भी होगी।
#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #trivenisangam #gangasnan #khadiproducts