¡Sorpréndeme!

Delhi को ऐसी सरकार चाहिए जो बहाने बनाने के बजाय काम करे: PM मोदी

2025-02-02 26 Dailymotion

दिल्ली: रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार की कड़ी में आरके पुरम विधानसभा में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि हर मध्यम वर्गीय परिवार खुशहाल जीवन जी सके, और दिल्ली को ऐसी ही डबल इंजन वाली सरकार मिलेगी। हमें ऐसी सरकार बनाने की जरूरत है जो झगड़ों में उलझने के बजाय दिल्ली के लोगों की सेवा पर ध्यान दे। बहाने बनाने के बजाय उसे अपनी ऊर्जा शहर को सुंदर बनाने और विकसित करने में लगानी चाहिए। आपने अगले पांच साल के लिए केंद्र में भाजपा की स्थिर सरकार सुनिश्चित कर दी है। अब दिल्ली को गलती से भी ऐसी विनाशकारी सरकार नहीं चुननी चाहिए जो शहर के विकास के अगले पांच साल बर्बाद कर दे।

#pmnarendramodi #pmmodispeech #delhiassemblyelection #delhielection #rkpuram #pmmodirally #bjp #aap