नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के मध्यमवर्ग और नौकरीपेशा लोगों को जबरदस्त तोहफा दिया है। वर्ष 2025-26 के बजट में 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया गया है। आज लोकसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इसका ऐलान किया है। आपको बता दें कि पिछल दस वर्षों के दौरान मोदी सरकार का यह देशवासियों को सबसे बड़ा उपहार है। तीसरे टर्म में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार की तरफ से देशवासी किसी बड़े ऐलान की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन यह ऐलान इतना बड़ा होगा, इसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी। वर्ष 2014 में जब पीएम मोदी ने देश की बागडोर संभाली थी, तब ढाई लाख रुपये की आय टैक्स फ्री होती थी, जिसे दस वर्षों में बढ़ाकर 12 लाख कर दिया गया है। यानी इसमें लगभग पांच गुना बढ़ोतरी की गई है। मोदी सरकार के इस ऐलान से हर खासो-आम खुश है और दिल खोलकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ कर रहा है।
#unionbudget2025-26 #unionbudget #financeminister #nirmalasitharaman #pmnarendramodi #pmmodispeech