¡Sorpréndeme!

Anil Vij ने बजट को बताया 'समग्र विकास का बजट'

2025-02-01 18 Dailymotion

अंबाला, हरियाणा: पूर्ण बजट पर मंत्री अनिल विज ने टिप्पणी करते हुए कहा कि यह एक बेहतरीन बजट है। समग्र विकास का बजट है। हर बार उम्मीद रहती है कि बजट से लाभ मिलेगा और इस बार भी जब से बीजेपी सरकार सत्ता में आई है, तब से वह वित्त मंत्रालय का नेतृत्व कर रही हैं और देश की अर्थव्यवस्था में उल्लेखनीय सुधार हुए हैं। यह जीएसटी और आयकर संग्रह में उल्लेखनीय वृद्धि से स्पष्ट है। बुनियादी ढांचे, औद्योगिक विकास और एमएसएमई क्षेत्र में पर्याप्त वृद्धि हुई है।

#budget #budget2025 #nirmalasitharaman #pmmodi #bjp #middleclass #viksitbharat #chhattisgarh #cmvishnudevsai