प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज महाकुंभ में साधु संतों, बाबाओं के बिल्कुल अलग और अनोखे रूप रंग देखने को मिल रहे हैं। मध्य प्रदेश के इंदौर से ‘बवंडर बाबा’ भी महाकुंभ में पहुंचे हैं। ‘बवंडर बाबा’ सनातन धर्म की रक्षा के मकसद से अपनी बाइक पर यात्रा करते हैं और अपनी अपरंपरागत यात्रा से भक्तों को प्रेरित करते हैं। IANS से बातचीत में बवंडर बाबा ने अपनी इस यात्रा का वास्तविक उद्देश्य भी बताया।
#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #bavanderbaba #bavanderbabastory #trivenisangam #gangasnan