देश का केंद्रीय बजट (Union Budget 2025) 1 फरवरी को पेश होगा. इस वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (FM Nirmala Sitharaman) संसद में लगातार 8वीं बार पेश करेंगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के तीसरे कार्यकाल का यह दूसरा बजट होगा. बजट को लेकर अलग-अलग सेक्टर की काफी उम्मीदें हैं, जिसमें से एक डिफेंस सेक्टर (Defence Sector) भी है. अनुमान है कि वित्त मंत्री डिफेंस सेक्टर के लिए बजट 2025 में फंड एलोकेशन बढ़ा सकती हैं. गुडरिटर्न्स की सीनियर एडिटर श्रुति सरकार ने डिफेंस सेक्टर की बजट से उम्मीदों, डिफेंस स्पेंडिंग समेत विकसित भारत (Viksit Bharat) पर एक्स-नेवी कमांडर नवनीत कौशिक से खास बातचीत की.
#defencebudget #budget2025 #indiabudget #IndiaDefenceBudget #DefenceSpending #SelfReliance
#MakeInIndia #IndigenousProduction #ViksitBharat #DevelopedIndia #DefenseReforms #StrategicInitiatives #DefenseManufacturing
~HT.97~PR.147~ED.148~GR.124~