¡Sorpréndeme!

Swami Chidanand Saraswati ने Maha Kumbh में भगदड़ और Fit India Movement पर दी प्रतिक्रिया

2025-01-31 11 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ की घटना में मौत होने के मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि लंदन से एक बहुत फेमस डॉक्टर आए हुए हैं, वो कह रहे थे कि उसम समय मैं वहीं पर था मेरे सामने घटना हुई है। उन्होंने बताया कि लोगों की काफी लापरवाही थी लेकिन शासन इतना विनम्र था इतना विनम्रता के साथ डील कर रहा था कि हम देखकर हैरान रह गए। ये बहुत दुखद है, हमने आते ही उनके लिए यज्ञ किया। योगी जी बहुत ईमानदारी से मेहनत कर रहे हैं। आने वाले स्नानों के लिए मैं कहना चाहूंगा कि आप प्रशासन के संदेशों को ध्यान से सुनें, पैनिक न हों सैनिक बनकर काम करें। इसके अलावा पीएम मोदी के फिट इंडिया का आवाह्न करने पर चिदानंद सरस्वती ने कहा कि मैं समझता हूं कि हमारे देश का सौभाग्य है कि ऐसे प्रधानमंत्री हमारे पास हैं क्योंकि वो साधक हैं वो शासक की तरह काम नहीं करते। भारत को हिट रखना है तो खुद को फिट रखना होगा।

#Prayagraj #mahakumbh #Prayagrajmahakumbh #swamichidanandsaraswati #mahakumbhstampede #Trivenisangam #gangasnan