दिल्ली: पीएम मोदी ने पूर्ण बजट 2025 पेश करने से अपने संबोधन में कहा कि हमारे गणतंत्र के 77 वर्ष पूरे हुए हैं और यह हर देशवासी के लिए सर्वाधिक गौरवपूर्ण है। देश की जनता ने मुझे तीसरी बार यह दायित्व दिया है। मेरे तीसरे कार्यकाल का यह पहला पूर्ण बजट है। मैं विश्वास के साथ कह सकता हूं कि 2047 तक विकसित भारत का संकल्प पूरा होगा। यह बजट लोगों में नया विश्वास पैदा करेगा और नई ऊर्जा देगा। भारत जब अपनी आजादी के 100 वर्ष मनाएगा तब ही देश विकसित भारत का भी जश्न मनाएगा।
#pmmodi #narendramodi #budget2025 #budget #parliament #bjp #nirmalasitharam #finance #financeminister