¡Sorpréndeme!

विदेशों में Budget session को लेकर की गई राजनीति को लेकर बोले PM Modi

2025-01-31 11 Dailymotion

दिल्ली: संसद के बजट सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, "2014 से लेकर अब तक शायद ये पहला संसद का सत्र है, जिसके एक दो दिन पहले कोई विदेशी चिंगारी नहीं भड़की है, विदेश से आग लगाने की कोशिश नहीं हुई है। मैं 2014 से देख रहा हूं कि हर सत्र से पहले शरारत करने के लिए लोग तैयार बैठते थे और यहां उन्हें हवा देने वालों की कोई कमी नहीं है। 10 साल बाद ये पहला सत्र मैं देख रहा हूं, जिसमें किसी भी विदेशी कोने से कोई चिंगारी नहीं भड़काई गई।"

#budgetsessionofParliament #PMModi #MaaLakshmi #budgetSession2025 #NirmalaSitharaman #Parliament #Budget