¡Sorpréndeme!

Parliament के budget सत्र की शुरुआत से पहले PM Modi ने देवी मां लक्ष्मी को किया याद

2025-01-31 1 Dailymotion

दिल्ली: संसद के बजट सत्र की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मीडिया को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा, आज बजट सत्र के प्रारंभ में मैं समृद्धि की देवी मां लक्ष्मी को प्रणाम करता हूं। और ऐसे अवसर पर सदियों से हमारे यहां मां लक्ष्मी का पुण्य स्मरण किया जाता है। मां लक्ष्मी हमें सिद्धि और विवेक देती हैं। समृद्धि और कल्याण भी देती हैं। मैं प्रार्थना करता हूं कि देश के हर गरीब एवं मध्यम वर्गीय समुदाय पर मां लक्ष्मी की विशेष कृपा रहे।

#budgetsessionofParliament #PMModi #MaaLakshmi #budgetSession2025 #NirmalaSitharaman #Parliament #Budget,