दिल्ली: सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने के फैसले पर कालका जी पीठाधीश्वर महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने कहा कि महाराष्ट्र में सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने का फैसला लिया गया है। मंदिर में खुले कपड़े, त्वचा को ज्यादा दिखाने वाले कपड़े या फटे-पुराने कपड़े पहनने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाएगा। यह फैसला स्वागत योग्य है।
#siddhivinayakmandir #siddhivinayaktemple #dresscode #maharashtra #mumbai #kalkaji #delhi