¡Sorpréndeme!

Watch Video: दोपहर तक बंद रहे बाजार, जुलूस निकालकर दिया ज्ञापन

2025-01-30 112 Dailymotion

पोकरण कस्बे में फलसूंड रोड पर स्थित एक दुकान पर हुई झड़प के बाद गुरुवार को कस्बे के अधिकांश व्यापारिक प्रतिष्ठान आधे दिन तक बंद रहे। साथ ही व्यापारियों ने जुलूस निकालकर उपखंड अधिकारी को एक ज्ञापन भी सुपुर्द किया। गौरतलब है कि कस्बे में फलसूंड रोड पर स्थित एक दुकान पर बुधवार को दोपहर ग्राहकों व दुकानदार के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया और उनके बीच झड़प हो गई। इसमें 5 जने घायल हो गए थे। एक गंभीर घायल को जोधपुर रैफर किया गया था। घटना को लेकर व्यापारी की ओर से पुलिस में मामला भी दर्ज करवाया गया है। इस संबंध में पुलिस की ओर से 3 आरोपियों को दस्तयाब किया गया। घटना के बाद व्यापारियों में रोष व्याप्त हो गया। बुधवार शाम अस्पताल में भीड़ उमड़ी, साथ ही व्यापार मंडल की बैठक का आयोजन किया गया। जिसके बाद मंडल की ओर से गुरुवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया।