¡Sorpréndeme!

Watch Video: हिमालयन गेफ्रान की दर्दनाक मौत, तीन महीनों में 16 गिद्धों ने तोड़ा दम

2025-01-30 79 Dailymotion

जैसलमेर जिले के देगराय ओरण के समीप भोपा गांव की सरहद में हिमालयन गेफ्रान की एक ओर मौत का मामला सामने आया है। पिछले तीन महीनों में इस क्षेत्र में 16 गिद्धों की मौत हो चुकी है, जिससे वन्यजीव प्रेमियों में गहरी चिंता है। वन्यजीव प्रेमी सुमेर सिंह भाटी सावता ने बताया कि प्रवासी पक्षियों का आगमन इलाके के लिए खुशी की बात थी, लेकिन लगातार हो रही मौतें चिंता बढ़ा रही हैं। उनका कहना है कि जब तक हाइटेंशन लाइनों को अंडरग्राउंड नहीं किया जाएगा, तब तक यह सिलसिला नहीं रुकेगा। वन्य प्रेमियों के अनुसार गिद्ध और अन्य बड़े पक्षी इन हाइटेंशन लाइनों से टकराने के कारण दम तोड़ रहे हैं। खासकर प्रवासी पक्षियों के लिए यह खतरा और भी गंभीर हो जाता है।