Mahakumbh Stampede: : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज (Prayagraj) में महाकुंभ मेले में मंगलवार की देर रात हुई भगदड़ की एक बड़ी वजह 144 वर्ष के संयोग को भी माना जा रहा है. लोग इसी शुभ मुहूर्त में संगम स्नान के लिए घाट पर बैठे व लेटे रहे... तभी बैरियर तोड़कर आई बेकाबू भीड़ ने उन्हें कुचल दिया.
#mahakumbhstampede #mahakumbh #mauniamavasya #prayagrajmahakumbh #prayagraj