¡Sorpréndeme!

Siddhivinayak mandir में dress code लागू करने पर कांग्रेस नेता Husain Dalwai ने उठाए सवाल

2025-01-30 29 Dailymotion

मुंबई, महाराष्ट्र: कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने सिद्धिविनायक मंदिर में ड्रेस कोड लागू करने के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे इसकी जानकारी नहीं थी। लोग मंदिर में भक्ति और सम्मान के साथ आते हैं। मुझे समझ में नहीं आता कि ड्रेस कोड क्यों लगाया जा रहा है। ऐसा लगता है कि तालिबान जैसे प्रतिबंध धीरे-धीरे लागू हो रहे हैं।"

#Mumbai #Maharashtra #Congress #HusainDalwai #siddhivinayakmandir #dresscodeinmandir #dresscode #Talibanlow