भोपाल, एमपी: पूर्व सीएम कमल नाथ के ट्वीट पर मंत्री विश्वास सारंग ने निशाना साधते हुए कहा कि हम तो पहले से कहते आ रहे थे कि कमल नाथ ओबोसी वर्ग को लेकर राजनीति कर रहे हैं। वह सिर्फ जनता को गुमराह कर रहे हैं। वहीं, महाकुंभ भगदड़ को लेकर मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि सरकार ने तत्परता से काम किया है। इस घटना में मध्य प्रदेश के भी कुछ लोगों की जान गई है, हम अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। मुख्यमंत्री ने पीड़ितों के लिए 2 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की है। उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दिए गए मुआवजे के अलावा, मध्य प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार मृतकों के परिवारों को 2 लाख रुपए देगी।
#madhyapradesh #bhopal #tweet #kamalnath #mpcm #congress #bjp #mahakumbhstampede #vip #vipculture #pmmodi #cmyogi