दिल्ली - कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने राजघाट पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के बाद कहा कि गांधी जी ने इस देश को आजादी दिलाई। अपना पूरा जीवन देश को अर्पित किया। ऐसे व्यक्ति का हमारे देश में पैदा होना हमारे लिए गर्व की बात है। गांधी जी के सिद्धांतों पर आज के नेता नहीं चल रहे हैं। गांधी ने किसी पर हाथ नहीं उठाया लेकिन उनकी गोली मारकर हत्या की गई । जबतक द्वेष की राजनीति होगी और जबतक हिंसा होगी, नफरत होगी तब तक हम कामयाब नहीं होंगे। अगर हम गांधी के शांति के मंत्र को लेकर चलेंगे तो देश प्रगति करेगा । समानता ही गांधी की नीति है। वो समानता वाला समाज चाहते थे। हमारी पार्टी के नेता उसी विचारधारा पर चल रहे हैं।
#CONGRESS #GANDHI #KHARGE #POLITICS #RELIGON