महाराष्ट्र: मुंबई के सिद्धिविनायक मंदिर में आज से ड्रेस कोड लागू कर दिया गया है। मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने इस फैसले का स्वागत किया। मंदिर में दर्शन करने आए श्रद्धालुओं ने कहा, "यह बिल्कुल सही फैसला है और मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं। यहां जो भी प्रभारी हैं, आयोजक हैं और जिन्होंने भी यह फैसला लिया है, वो बिल्कुल सही हैं।"
#SiddhivinayakTemple #SiddhivinayakMandir #SiddhivinayakMandirMumbai #Mumbai #SiddhivinayakMandirDressCode #newdressCode