¡Sorpréndeme!

Mahakumbh में हुई भगदड़ में Ballia के 4 लोग मरे

2025-01-30 0 Dailymotion

बलिया ( यूपी ) - प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में बलिया के भी चार लोगों की मौत हुई है जो अलग अलग क्षेत्र के रहने वाले हैं। फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद की रहने वाली मां और बेटी की मौत हुई है। नगरा थाना क्षेत्र के रहने वाले 2 लोगों की भी मौत हुई है। फेफना थाना क्षेत्र के नसीराबाद के रहने वाले दिलीप पटेल का कहना है कि उनके भैया और भाभी, भतीजी और माँ चार लोग मौनी अमावस्या पर स्नान करने प्रयागराज गए थे। भगदड़ के दौरान भाभी और भतीजी कि मौत हो गई है। वहीं नगरा थाना क्षेत्र के चचयां गांव के निवासी दुर्गेश सिंह का कहना है कि भाभी रिंकी सिंह 12 - 13 लोगों के साथ गई थी। उनकी भगदड़ में मौत हो गई है।

#BALLIA #MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #STAMPEDE