¡Sorpréndeme!

प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में गोंडा के मजदूर की हुई मौत

2025-01-30 11 Dailymotion

गोंडा ( यूपी ) - प्रयागराज संगम स्नान करने गए मजदूर ननकन कोरी की भगदड़ में मौत हो गई है। गोंडा के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के रुपईडीह गांव के रहने वाले मृतक ननकन अपने परिवार के 12 लोगों के साथ महाकुंभ में स्नान करने गए थे। अचानक भगदड़ मचने ननकन घायल अवस्था में हॉस्पिटल पहुंचे जहां पर डॉक्टरों ने ननकन को मृत घोषित कर दिया । हालांकि प्रयागराज प्रशासन अबतक 30 लोगों के मौत की पुष्टि की है जिसमें से जिन 25 शव की शिनाख्त हुई है उसमें ननकन भी शामिल है। प्रशासन द्वारा मुहैया कराए गए एम्बुलेंस से शव को गोंडा भेज दिया गया है जहां परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #GONDA