¡Sorpréndeme!

हादसे में सीआरपीएफ जवान की मौत, महिला सहित दो घायल.... देखें वीडियो ....

2025-01-29 122 Dailymotion

राजगढ़. राजगढ़-बांदीकुई मेगा हाईवे सड़क के मध्य गोठ की चौकी के पास ईको गाड़ी व दो बाइक की भीषण टक्कर से एक बाइक सवार सीआरपीएफ के जवान की मौत हो गई तथा दूसरी बाइक पर सवार एक महिला सहित दो व्यक्ति घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि दुब्बी निवासी बाबूलाल पुत्र गंगासहाय मीणा ने राजगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया कि उसके चाचा का पुत्र नेतराम (38) पुत्र पूरणमल निवासी दुब्बी 29 जनवरी को बाइक से अपने ससुराल मोतीवाड़ा जा रहा था। रास्ते में अपराह्न करीब तीन बजे जब वह गोठ की चौकी के तिराहे पर अपनी साइड से जा रहा था तो सामने बसवा की तरफ से एक ईको कार ने नेतराम की बाइक को टक्कर मार दी। जिससे नेतराम की मौके पर ही मौत हो गई। इसी दौरान राजगढ़ की ओर से आ रही एक अन्य दूसरी बाइक को भी कार ने कार ने टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार नीमला निवासी राकेश सैनी व बांदीकुई निवासी सरोज देवी सैनी घायल हो गई। मृतक व दोनों घायलों को राजगढ़ के सरकारी अस्पताल लेकर आई। जहां चिकित्सकों ने नेतराम मीणा को मृत घोषित कर दिया तथा शव को चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया। घायल सरोज देवी सैनी को प्राथमिक उपचार के बाद राजगढ़ से अलवर रेफर कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। इधर घटना की सूचना मिलते ही राजगढ़ कोतवाल राजेश कुमार मीना जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे तथा मृतक व घायलों को राजगढ़ सीएचसी पहुंचाया। मृतक नेतराम सीआरपीएफ में नौकरी करता था, जो छुट्टी पर आया हुआ था। मृतक का गुरुवार सुबह पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।