प्रयागराज, उत्तर प्रदेश : महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान के पहले रात के वक्त अखाड़ा क्षेत्र में मची भगदड़ में तीस श्रद्धालुओं की मृत्यु हो गई, जबकि 60 श्रद्धालु घायल हैं। कुंभ नगरी के डीआईजी वैभव कृष्ण ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि हादसे में मारे गए 25 श्रद्धालुओं की पहचान कर ली गई, जबकि पांच श्रद्धालुओं की शिनाख्त नहीं हो पाई है। उन्होंने यह भी बताया कि घायल श्रद्धालुओं का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जबकि कुछ घायलों को उनके परिजन अपने साथ ले गए हैं।
#mahakumbh2025 #mauniamavasya #mahakumbh #prayagrajkumbh