¡Sorpréndeme!

Prayagraj Maha Kumbh में Sanatan Board के बाद अब उठी किसान बोर्ड की मांग

2025-01-29 3 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज महाकुंभ में प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर और अन्य साधु संतों के सान्निध्य में धर्म संसद का आयोजन किया गया था। इस धर्म संसद में सनातन बोर्ड बनाने की मांग पुरजोर तरीके से उठाई गई। सनातन बोर्ड की मांग के बाद अब कुंभ में किसान बोर्ड बनाने की मांग भी उठी है। ये मांग किसान पीठाधीश्वर किसानाचार्य स्वामी शैलेन्द्र योगीराज सरकार ने उठाई है और कहा कि सनातन बोर्ड व वक्फ बोर्ड से लोगों का पेट नहीं भरेगा। किसान ही है जो संतों के भोजन के लिए फलाहार और अन्य सभी लोगों के लिए भोजन की सामग्री पैदा करता है और पूजन की सामग्री भी किसान ही पैदा करता है।

#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #kisanpithadhishwar #kisanboard #gangariverclean #trivenisangam #gangasnan