¡Sorpréndeme!

Mahakumbh Stampede Video: महाकुंभ भगदड़ में मौतों की संख्या पर पुलिस चुप क्यों?| CM Yogi Adityanath

2025-01-29 18 Dailymotion

Mahakumbh Stampede Video: महाकुंभ भगदड़ (Mahakumbh Stampede) में ना जाने कितनी जानें चली गईं और ना जाने कितने घायल हो गए. हम भी इस संख्या को ठीक ठाक बता नहीं पा रहे. क्योंकि इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि ही अबतक नहीं की गई है. कितनी जानें गईं हैं ये तो छोड़ ही दीजिए. महाकुंभ की महा व्यवस्था वाले अस्पतालों (Mahakumbh Hospitals) में कितने लोगों का इलाज चल रहा है. ये बताने में तो कोई गुरेज नहीं होनी चाहिए. फिर भी घायलों तक की संख्या नहीं बताई जा रही है. महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्णा (DIG Vaibhav Krishna) से जब यही सवाल किया गया तो सुनिए उन्होंने क्या कुछ कहा है.

#mahakumbhstampede #mahakumbhcmyogi #mauniamavasya #prayagrajmahakumbh #prayagrajstampede #mahakumbhbhagdad