दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार की कड़ी में बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित किया। यहां पीएम मोदी ने कहा कि आपने 21वीं सदी के पहले चौदह साल देखे हैं, जिसमें कांग्रेस का कार्यकाल भी शामिल है। उसके बाद आपने 11 साल AAP सरकार को दिए, लेकिन दिल्ली की समस्याएं जस की तस हैं। इन दोनों पार्टियों ने पिछले 25 सालों में आपकी दो पीढ़ियों को बर्बाद कर दिया है।
#pmnarendramodi #pmmodispeech #delhiassemblyelection #kartarnagar #pmmodirally #electionrally