प्रयागराज ( यूपी ) - प्रयागराज में चल रहे दिव्य और भव्य महाकुंभ में आज मौनी अमावस्या के अमृत स्नान से पहले मची भगदड़ को प्रशासन ने अपनी समझदारी से नियंत्रित कर लिया । इस कारण से महाकुंभ को सुचारू रूप से संचालित करने में ज्यादा विघ्न नहीं आया । प्रशासन की व्यवस्था के कारण घायलों को और तमाम लोगों को सही उपचार सही समय पर मिलने से उनकी जान बच गई।
#PRAYAGRAJ #MAHAKUMBH #STAMPEDE