लखनऊ ( यूपी ) - प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ है। इस समय वहां 8-10 करोड़ श्रद्धालु उपस्थित हैं। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ के कारण दबाव मना हुआ है। रात में अखाड़ा मार्ग पर लगे बैरिकेड्स को फांद कर आने में कुछ श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हैं। प्रशासन लगातार श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने में लगा है। अमृत स्नान के लिए देश भर से आए श्रद्धालुओं का हालचाल लेने के लिए पीएम मोदी लगातार फोन कर रहे हैं। अमित शाह और जेपी नड्डा भी लगातार रिपोर्ट ले रहे हैं। हमारी आज अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक भी चल रही है। प्रयागराज में हालात अभी नियंत्रण में हैं। मेरी संतों के साथ भी बातचीत हुई है।
#PRAYAGRAJ #MAHAKUMBH #CMYOGI