¡Sorpréndeme!

Mahakumbh में मचे भगदड़ के बाद वैष्णव दास महाराज ने नहीं किया स्नान

2025-01-29 5 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: अखिल भारतीय श्री पंच दिगंबर अनी अखाड़ा के महंत श्री वैष्णव दास महाराज ने महाकुंभ में मचे भगदड़ पर कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसमें कोई योजना नहीं थी। यह किसकी गलती है और कहां हुआ, यह सरकार और प्रशासन का मामला है। जिसने भी मर्यादा तोड़ा है उसने प्रकृति के विरुद्ध काम किया है। भगदड़ को देखते हुए हमारे अखाड़ा ने विचार किया और स्नान न करने का फैसला लिया। किसी के करने से कुछ नहीं हुआ, जो लिखा था वह हुआ।

#mahakumbh #mahakumbhstampede #stampede #kumbh2025 #cmyogi #bjp #sangam #prayagraj #uttarpradesh #upnews