प्रयागराज ( यूपी ) - संगम नगरी प्रयागराज में आज मौनी अमावस्या के अमृत स्नान के दिन भारी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के कारण भगदड़ की स्थिति बन गई थी। वहां मौजदू चश्मदीदों में से एक जय प्रकाश ने कहा कि भीड़ बढ़ने के कारण ये घटना हुई। मैं, मेरे बच्चे, माता-पिता सब इस भगदड़ में दब गए थे लेकिन मां को ज्यादा चोटें लगी हैं। वहीं कर्नाटक से आई विद्या ने बताया कि ज्यादा संख्या में लोगों के आने के कारण ये घटना हुई जिसमें हमारे कई लोगों को चोट लगी है।
#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #SANGAM #STAMPEDE