¡Sorpréndeme!

Watch Video: साइबर ठगी में त्वरित कार्रवाई, पीड़ित को 50 हजार रुपए रिफंड

2025-01-28 94,829 Dailymotion

साइबर क्राइम थाने ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए 50 हजार रुपए ठगी का शिकार हुए पीड़ित को उनकी राशि वापस दिलवाई। सिलाई कार्य करने वाले लीलाधर को आर्मी ऑफिसर बनकर ठगी करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने फोन पे के माध्यम से धोखा देकर उनके खाते से पैसे उड़ा लिए थे।
घटनाक्रम: ठगी की पूरी कहानी
लीलाधर दहिया को गत 18 जनवरीको एक अज्ञात कॉल आया, जिसमें व्यक्ति ने खुद को आर्मी ऑफिसर बताकर कपड़े सिलवाने की बात कही। एडवांस राशि के नाम पर आरोपी ने लीलाधर से फोन पे ऐप पर क्रेडिट कार्ड की जानकारी भरवाई और 'पे नाउ' ऑप्शन का उपयोग कर 50 हजार रुपए निकाल लिए। ठगी का पता लगते ही लीलाधर ने साइबर थाने में पहुंचकर 1930 पोर्टल पर शिकायत दर्ज करवाई। जैसलमेर साइबर क्राइम थाने की टीम ने विभिन्न बैंकों और मर्चेंट नोडलों से समन्वय कर 50 हजार रुपए की राशि होल्ड करवाई। तत्पश्चात, पीड़ित के खाते में पूरी राशि वापस दिलाई गई।