¡Sorpréndeme!

Prayagraj Maha Kumbh में अलग अलग धुन बजा रहे PAC के बैंड ने खींचा लोगों का ध्यान

2025-01-28 5 Dailymotion

प्रयागराज, यूपी: प्रयागराज के महाकुंभ मेले में पीएसी का विशेष बैंड सभी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। पीएसी यूपी सरकार के अधीन ऐसा पुलिस बल है जो विशेष परिस्थितियों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया जाता है। कुंभ मेले में PAC का ये बैंड मीडिया सेंटर के सामने अलग अलग तरह की धुन बजाते देखा जा रहा है। ये बैंड लोगों के आकर्षण का केंद्र भी बना हुआ है। हर अमृत स्नान पर ये बैंड अपनी प्रस्तुति देता है। स्नान करने के लिए घाट की तरफ बढ़ रहे लोग एकाएक इस बैंड को देखकर रुक भी रहे हैं।


#prayagraj #mahakumbh #prayagrajmahakumbh #uppolice #pacband #pacforce #gangariverclean #trivenisangam #gangasnan