अयोध्या, यूपी: रामनगरी अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य जारी है। देश की शीर्ष कंस्ट्रक्शन कंपनियों में से एक एल&टी राम मंदिर के निर्माण कार्य में जुटी हुई है। राम मंदिर के गर्भगृह में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा वाले दिन प्रधानमंत्री मोदी ने मंदिर निर्माण के कार्य में लगे मजदूरों पर फूल बरसाए थे। मंदिर निर्माण के प्रोजेक्ट डायरेक्टर विनोद मेहता ने कहा कि इससे बड़ा सौभाग्य क्या हो सकता है...आपको मालूम है कि ये 500 साल के संघर्ष के बाद हमको ये मौका मिला कि ये रामजन्मभूमि पर राम जी का मंदिर बनाया जा सके और जब उसका काम एलएंडटी को मिला तो एलएंडटी ने इसको सबसे महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के तौर पर लिया है। देखिए मोदी साहब का हर एक्ट आउट ऑफ द बॉक्स रहता है, ये तो कोई सोचा भी नहीं था कि श्रमिकों को और हम लोगों को इतना सम्मान मिलेगा और जब पुष्प वर्षा हुई उनके हाथ से तो आप देखिए उससे ज्यादा हम अपने आप को भाग्यशाली कैसे मान सकते हैं। ये तो बहुत अच्छा था। जब इस तरह का कंस्ट्रक्शन होता है तो उसमें आप देखें कि बहुत परिश्रम और डेडिकेशन लगता है उसमें और उसको करने के लिए मोटिवेशन की जरूरत होती है तो जब प्रधानमंत्री मोदी जी ने सब लोगों को इतना सराहा सबको इतना मोटिवेट किया तो उससे जितना भी मेहनत से जो थकान होती है उससे हमें कुछ रिलैक्स महसूस हुआ और उससे वापस ऊर्जा का संचार हो जाता है।
#ayodhya #rammandir #l&t #projectdirector #ramnagari #vinodmehta #ramjanmabhoomi