प्रयागराज ( यूपी ) - प्रयागराज में 144 सालों बाद लगे इस दिव्य और भव्य महाकुंभ में श्रद्धालुओं का सैलाब लगातार बढ़ता जा रहा है। लोग मौनी अमावस्या से पहले महाकुंभ पहुंच कर संगम में स्नान की अपनी तैयारियों को पूरा कर रहे हैं। लोग लगातार सफर करके इस महापर्व में अपना हिस्सा देने दूर-दराज से आ रहे हैं। इसी बीच श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ रही तो प्रशासन ने भी अपनी कमर कस ली है और श्रद्धालुओं के लिए सभी प्रकार सुविधाएं मुहैया करवा रहा है। श्रद्धालु सरकार की व्यवस्था से पूरी तरह संतुष्ट नजर आ रहे हैं।
#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #SANGAM #GOVT