¡Sorpréndeme!

Odisha Conclave venue स्थल पर PM Modi के स्वागत के लिए Sudarshan Patnaik ने बनाई कलाकृति

2025-01-28 3 Dailymotion

भुवनेश्वर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ओडिशा का दौरा करेंगे। प्रसिद्ध रेत कलाकार सुदर्शन पटनायक ने प्रधानमंत्री मोदी और उद्योग प्रतिनिधियों के स्वागत के लिए 'उत्कर्ष ओडिशा' - मेक इन ओडिशा कॉन्क्लेव स्थल पर 15 फीट ऊंची कोणार्क रेत कलाकृति बनाई। उन्होंने कहा, "आज हमारे राज्य के लिए बहुत महत्वपूर्ण दिन है। दुनिया भर से निवेशक आए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी यहां मुख्य अतिथि हैं। पीएम मोदी ने जिस तरह से जी 20 में ओडिशा की संस्कृति को प्रस्तुत किया उसे पूरी दुनिया ने देखा।"

#Bhubaneswar #sandartist #SudarsanPattnaik #15ftKonark #sandart #UtkarshOdisha #OdishaConclavevenue #PMModi #PMNarendraModi