प्रयागराज ( यूपी ) - प्रयागराज में दिव्य और भव्य महाकुंभ का आयोजन किया गया है। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु संगम में स्नान कर रहे हैं। इस दौरान बलिया से आए श्रद्धालु विजय कुमार पांडेय ने कहा कि स्नान की , पुलिस की व्यवस्था बहुत अच्छी है। भीड़ बढ़ती जा रही है लेकिन प्रशासन का लगातार सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि दुनिया भर से लोग आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म के प्रति युवाओं का लगाव भी बढ़ता जा रहा है। वहीं दिल्ली से आए श्रद्धालु निखिल गोस्वामी ने बताया कि स्नान अच्छे से हुआ लेकिन सुविधाएं बहुत अच्छी हैं। जिस हिसाब से भीड़ यहां आ रही है उसको देखते हुए व्यवस्थाएं बहुत अच्छी है। गोंडा से आए अजय तिवारी ने कहा कि श्रद्धालु भारी संख्या में आ रहे हैं लेकिन व्यवस्था अच्छी है। सनातन को एक होता देखकर अच्छा लग रहा है ।
#MAHAKUMBH #PRAYAGRAJ #SANGAM