जोशीले नारों और जयकारों से शनिवार को शहर गुंजायमान हो उठा। महिलाओं, युवतियाें ने मशाल थामकर नशा मुक्ति एवं नारी जागरण अभियान का आगाज हुआ। विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और शहरवासियों ने उनका हौसला बढ़ाया। कई जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।
‘राजस्थान पत्रिका’, अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं सर्वधर्म मैत्री संघ के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार शाम 6 बजे राजकीय मोईनिया इस्लामिया स्कूल की पार्किंग से मशाल जुलूस रवाना हुआ। जुलूस पड़ाव, मदारगेट, गांधी भवन, स्टेशन रोड होते हुए पुन: पार्किंग स्थल पहुंचा।