प्रयागराज, उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में उत्तर प्रदेश के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है। कुंभ क्षेत्र के सेक्टर 7 में लगी इस प्रदर्शनी को दिव्य कुंभ प्रदर्शनी नाम दिया गया है। कुंभ में पहली बार आयोजित इस प्रकार की प्रदर्शनी में दिव्यांगजनों के कल्याण के लिए चलाई जा रहीं सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध कराई गई है। दिव्य कुंभ प्रदर्शनी में 18 स्टॉल लगाए गए हैं और बड़ी संख्या में श्रद्धालु इन्हें देखने पहुंच रहे हैं। इसके अलावा यहां प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए दिव्यांगजनों का पंजीकरण भी किया जा रहा है, ताकि वे सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ उठा सकें।
#MahaKumbh #MahaKumbhMela #MahaKumbh2025 #MahaKumbhMela2025 #Prayagraj #UP #KumbhSnan #SangamSnan #GangaPoojan # DivyaKumbhPradarshani #UPGovernment #DivyangjanShashaktikaranVibhag #Divyangjan #KritimUpkaran